पिता ने बेटे को लाठी डण्डे से पीटकर उतारा मौत के घाट

जौनपुर। बुधवार की देर रात मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के नदीरामपुर गांव में स्थित ईट भठ्ठे पर पिता ने अपने बेटे की लाठी डण्डे से पीटकर हत्या कर दिया। हत्या से भठ्ठे के अन्य मजदूरो व ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।  

नद्दीरामपुर गांव में अनिल सिंह का ईंट भट्ठा संचालित होता है। यहां बिहार और झारखंड के कई मजदूर काम करते हैं। उसी में झारखंड के दुरूल्ला थाना चौबासा के रहने वाले बट्टे नायक और उसका पुत्र बरसात नायक भी मजदूरी का काम करते थे। दोनों ईंट पथाई करने के बाद भट्ठे पर ही एक कमरे में सोते थे। 

पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात में दोनों किसी बात को लेकर विवाद कर लिए। इस दौरान दोनों ने शराब भी पी रखी थी। विवाद इतना बढ़ा कि पिता बट्टे नायक ने लाठी डंडे से अपने ही पुत्र बरसात को पीट दिया। घटना की जानकारी होने पर वहां के अन्य मजदूरों ने भट्ठा मालिक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तब तक बरसात की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Related

जौनपुर 7243262259004466008

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item