राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई बैठक
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_783.html
जौनपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन में 9 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन स्तर पर बैंक वसूली के अधिकाधिक वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में ज्योति अग्रवाल सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव जिला प्राधिकरण की अध्यक्षता में विचार विमर्श हेतु बैंक पदाधिकारियों के साथ विश्राम कक्ष एडीआर भवन दीवानी न्यायालय में बैठक आहूत की गयी।बैठक में सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव ने समस्त बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि वह व्यक्तिगत रूचि लेते हुए आगामी लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस पर शाखा प्रबन्धकगण द्वारा निस्तारण में पूर्ण सहयोग हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की गयी तथा अधिकतम मामलों के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। बैठक में एलडीएम यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबन्धकगण उपस्थित हुए।