बीडीओ धर्मापुर काशी नाथ सोनकर हुए सेवानिवृत्त, दी विदाई
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_792.html
गौराबादशाहपुर: धर्मापुर विकासखण्ड के बीडीओ काशी नाथ सोनकर के सेवानिवृत्त होने पर ब्लॉक के शहीद हाल में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर के उन्हें कर्मचारियों ने विदाई दी।
बता दें कि बीते 10 मई 2022 को काशी नाथ सोनकर धर्मापुर ब्लॉक के बीडीओ पद पर कार्यभार ग्रहण किये थे। पंद्रह महीने के कार्यकाल में इन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को उचित पात्रों को लाभ दिलवा कर संचालित करवाया। ब्लॉक के शहीद हाल में ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख धर्मापुर विमलेश यादव ने बीडीओ काशी नाथ सोनकर को अंग वस्त्रम व पुष्प गुच्छ भेंट की। ब्लॉक के एडीओ पंचायत व सभी सचिवों ने बीडीओ को माला पहनाकर , पुष्प गुच्छ व गीता की पुस्तक भेंट कर विदाई दी।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव, प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव उर्फ मुन्ना, एडीओ पंचायत लाल जी राम, पूर्व एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, सचिव माता प्रसाद यादव, धर्मेंद्र राय, अखिलेश कुमार, श्रुति गुप्ता, अरविंद यादव व ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे।