अधिकतम मुकदमों के निस्तारण के लिये हुई प्री बैठक
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_830.html
जौनपुर। आगामी 9 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण के लिए मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल में प्री मीटिंग हुई जहां जज भूदेव गौतम ने अधिवक्ताओं से कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दिलवाने के लिए एवं घायलों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए लोक अदालत में मुकदमों का निस्तारण आपसी सहमति से कराएं। समय से क्षतिपूर्ति मिल जाना पीड़ित परिवारों के जख्म पर मरहम लगाना है। बीमा कंपनी के अधिवक्ता व अधिकारी भी उपस्थित थे। कई मुकदमों को लेकर चर्चा हुई। दुर्घटना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मुकदमों का निस्तारण आवश्यक है। इस अवसर पर अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव, राणा प्रताप सिंह, कृपाशंकर श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, आरबी सिंह, जेपी सिंह, बृजेश निषाद, निलेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय, अवधेश यादव, जेसी पांडेय, ईश्वर यादव, सनी यादव, अरविंद अग्रहरि आदि उपस्थित थे।