साष्टांग दण्डवत करते बाबा जागेश्वर नाथ मन्दिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक

 जौनपुर। बोल बम कांवरिया संघ द्वारा आयोजित साष्टांग दंडवत (लेटते हुए) नाग पंचमी के दिन हुआ जो नगर के हनुमान घाट से गाजे—बाजे के साथ चलकर भगवान भोलेनाथ की सुन्दर झांकियों के बीच जागेश्वर नाथ मन्दिर पहुंचा। शिवभक्तों के विशाल यात्रा के रूप में निकला दण्डवत यात्रा चहारसू चौराहा से होते हुये हरलालका रोड, कोतवाली चौराहा, नवाब युसुफ रोड से होते हुये बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया गया। लेट करके जलाभिषेक के लिए जाते हुये भक्तों का स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा करते हुये उनके ऊपर ठंडे पानी का बौछार करके उनका उत्साहवर्धन किया। भक्तों का विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा रास्ते पर प्रसाद व पानी स्टाल लगाकर सहयोग भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षण मंडल के सुभाष गर्ग, श्रवण कुमार, संतोष सेठ, गौतम सोनी, अशोक सेठ, विमल सिंह, उदय सेठ, विजय मास्टर, रंजीत अग्रहरि, संजीव चौरसिया, संजय मोदनवाल, अजय सोनी, राजन अग्रहरी, शैलेन्द्र मिश्रा, कृष्ण कुमार सेठ, अशोक कुमार, आशीष बोस, रामू मोदनवाल, गुड़िया बम, सुमित अग्रहरी, साहब लाल साहू, आलोक सेठ सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।
वहीं स्वामी अम्बुजानन्द जी भी मौके पर पहुंचकर शिवभक्तों का उत्साहवर्धन किये। अंत में बोल बम कांवरिया संघ अध्यक्ष सुधीर साहू ने दंडवत यायात्रा सहयोग करने के लिए सभी भक्तों सहित सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 1127903794023703916

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item