ग्रामीणों ने प्रेमी—प्रेमिका को पकड़ा
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_927.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में ग्रामीणों ने एक प्रेमी प्रेमिका को एक साथ पकड़ लिया। दोनों को पकड़ने के बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।
शनिवार को सुबह लगभग दस बजे धर्मापुर बाजार में लोगों ने एक युवक व एक महिला को एक साथ में देखा। दोनों सड़क के किनारे ही अकेले में बैठकर एक—दूसरे के साथ रंगरलियां मना रहे थे। जब लोगों ने उनसे उनके पता ठिकाने के बारे में जानकारी ली तो दोनों कुछ बता नहीं रहे थे। इतने में काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दिया जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनों को साथ में लेकर थाने चली गई। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि महिला के मांग में सिंदूर था। इस मामले में जब थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रमेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस प्रकरण की कोई जानकारी नहीं है।