नपं गौराबादशाहपुर सड़क के दोनों तरफ लगवायेगा छायादार पौधा

 धर्मापुर, जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर एक बार फिर से छायादार पौधे लगवाने की तैयारियों में जुट गया है। साथ ही इन पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगवायेगा। अधिशासी अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने शनिवार को उक्त पौधरोपण के लिए जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर वार्डों में कर्मचारियों को लगवाकर स्थान का चिन्हीकरण करवाया। साथ ही बताया कि नगर पंचायत बोर्ड परिसद के निर्देश पर अर्जुन परिजात, गुलमोहर, कदंब, नीम, चितवन, मौलश्री व बादाम के पौधे लगायेंगे। इसी की तैयारियों का जायजा ईओ ने अपने कर्मचारियों के साथ लिया और व्यापार मंडल के अध्यक्ष से पौधरोपण के बाद उनके सुरक्षा व संरक्षण के सहयोग के लिए आग्रह किया। ईओ डॉ. सिंह ने बताया कि पर्यावरण को बढ़ावा, वारावरण की शुद्धि, धूप एवं गर्मी से बचाव के लिए यह पौधरोपण किया जाएगा। 250 पौधों के लिए ट्री गार्ड मंगवाया जा रहा है जिससे इन पौधों की सुरक्षा बनी रहे। इस दौरान तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6916283841004909746

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item