छात्रों का मॉडल सराहनीय है : डा0 हरेंद्र देव सिंह
जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में विद्यालय के छात्रों का विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाl प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रख्यात हृदय रोग विशेषण डा0 हरेंद्र देव सिंह ने कहा कि छात्रों द्वारा जो मॉडल प्रस्तुत किया गया है वह निश्चित रूप से सराहनीय है। आज के छात्र परिश्रम करें तो निश्चित रूप से आप भी चंद्रयान पर जा सकते हैं कभी भी निराश नहीं होना चाहिये ।
प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अपना बेस्ट प्रदर्शन किया गया है छात्रों की प्रतिभा दिखाने का यह उचित अवसर है छात्रों से अनुरोध है किअपनी प्रतिभा को उचित प्लेटफार्म पर जरूर प्रदर्शित करें ।प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंहने मुख्य अतिथि तथा उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरे आतिथ्य तक को स्वीकार करके छात्रों का उत्साह वर्धन किया है उसके लिए विद्यालय परिवार आपका आभारी रहेगा l
इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी के संयोजक दिनेश कुमार सिंह , श्रीमती अपर्णा मिश्रा अनिल कुमार शाही संजीव यादव ,राकेश कुमार,आशीष कुमार सिंह,शैलेश कुमार एवं विज्ञान के सभी अध्यापक राजेश सिह, दिनेश सिंह, अम्बर कुमार सिंह, सुनील कुमार ,संजय कुमार सिंह रमेश चंद सिंह ,राजीव कुमार सिंह तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार सिंह प्रवक्ता ने किया।