101वें जन्मदिवस पर याद किये गये डा. श्रीपाल सिंह क्षेम
https://www.shirazehind.com/2023/09/101.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा साहित्य भूषण एवं मधुमेय पुरस्कार से सम्मानित साहित्य वाचस्पति डा. श्रीपाल सिंह क्षेम की 101वीं जयन्ती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया गया। प्रातः 9 बजे शेषपुरा स्थित पार्क में स्थापित डा. क्षेम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल वितरित किये गये।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, महामंत्री डॉ. मधुकर तिवारी, डॉ. समर बहादुर सिंह, पत्रकार राम दयाल द्विवेदी, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह, जयप्रकाश सिंह साथी, रत्नाकर सिंह, अजीत सिंह, रामसिंगार शुक्ल गदेला, प्रदीप सिंह सफायर, संजय माली, विनोद विश्वकर्मा, राजेश मौर्य, देवी सिंह, सभाजीत द्विवेदी प्रखर, बेहोश जौनपुरी, सम्पादक प्रकाश चंद्र शुक्ला, देवी सिंह, स्वतंत्र, बिकाऊ, प्रदीप, शिवम सिंह, वेद सिंह, शशि शेखर सिंह आदि उपस्थित रहे।