राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए कायस्थ महासभा के पदाधिकारी दिल्ली रवाना
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post.html
जौनपुर।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 का राष्ट्रीय अधिवेशन व सनातन संस्कृति कॉन्क्लेव 2023 दो सितंबर से पांच सितंबर तक दिल्ली के कांचीक्युसन क्लब में राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित किया गया है।
उसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज कायस्थ महासभा जौनपुर के पदाधिकारियों ने दर्जनों की संख्या में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में भंडारी रेलवे स्टेशन से ट्रैन से रवाना हुए।
कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के चित्रांश बंधु भाग लेंगे और राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए संकल्प लेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 21 सत्र में विकास संवाद कार्यक्रम होगा जिसमें अनेक जनप्रतिनिधियों सहित अनेक हस्तियों का आगमन होगा।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय सचिव राजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव उमेशचंद्र श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, श्याम जी अस्थाना, राजू श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार, अजय श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, डॉ संजय श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव ऋषभ रंजन आदि लोग थे।