अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_109.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर), बरदह थाना क्षेत्र के जिवली गौराबादशाहपुर बाईपास पर चंद्रावती इंटर कालेज जिवली के पास जौनपुर आजमगढ़ की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन से सोनू गौतम 38 पुत्र रामरूप निवासी गौराबादशाहपुर जौनपुर निवासी की मौत हो गई। वह बाईपास पर एक ढाबे पर काम करता था। यह हादसा रात में करीब 11 बजे तब हुआ जब ढाबा से खाना खाकर घर के लिए वह साइकिल से निकला। इस दौरान तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृत सोनू दो भाइयों में छोटा था। उसके पास दो पुत्र एक पुत्री हैं। मृतक की पत्नी मंजू व परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।