पूर्व आईजी राकेश शंकर बने प्रदेश अध्यक्ष प्रशासन

जौनपुर ।भारतीय पुलिस सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने के उपरांत पूर्व आईजी आईपीएस अधिकारी राकेश शंकर श्रीवास्तव सेवा निवृत्त होने के बाद अब अपनी सेवाएं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के माध्यम से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रशासन के रूप में समाज को देंगे।गत दिवस अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सहमति से महासभा के संरक्षक पूर्व मुख्य सचिव उप्र आइएएस आलोक रंजन के साथ मिलकर राकेश शंकर श्रीवास्तव को मनोनयन पत्र सौंपा।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि राकेश शंकर श्रीवास्तव पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए राष्ट्र सेवा की अब सरकारी दायित्व निर्वहन से मुक्त होने के बाद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नेतृत्व में अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता समाज को देंगे। उप्र के पूर्व मुख्य सचिव आईएएस आलोक रंजन ने कहा कि राकेश शंकर श्रीवास्तव के आने से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र को एक मजबूत स्तंभ मिला है तो वहीं समाज को एक मजबूत कंधा। राकेश शंकर भारतीय पुलिस सेवा में अनेक स्थानों पर अपनी प्रतिभा और क्षमता से सेवा भाव को परिलक्षित किया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर रहते हुए समाज की सेवा में अपना योगदान देने जा रहे हैं मेरी शुभकामनाएं हैं। नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश शंकर ने सबको आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सबके मार्गदर्शन में प्रदेश भर के साथियों के सहयोग से हम समाज के गौरव को स्थापित करने में अपना शत् प्रतिशत योगदान देंगे। हमारे समाज में जो भाई दबा हुआ है शोषित है पीड़ित है उसके काम आऊं यह मैं अपना सौभाग्य मानकर निःस्वार्थ भाव से सेवा करूंगा उन्होंने कहा कि महासभा के पास जो भी शोषित वंचित आएगा महासभा उसका सहयोग करेगी। मैं अपने सभी राष्ट्रीय व प्रदेश के  पदाधिकारियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप सब को साथ लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के माध्यम से एक नया सकारात्मक इतिहास रचने का कार्य करूंगा। इस मौके पर प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मध्यसंभाग सन्तोष निगम प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव प्रदेश सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव , प्रदेश कोषाध्यक्ष आमोद श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया।

Related

जौनपुर 5939429571942647896

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item