संजय कुमार चौधरी अध्यक्ष , जिला मंत्री चुने गए शिवकुमार यादव
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_30.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा का आदिवासी चुनाव बीआरपी इंटर कॉलेज में रविवार को संपन्न हुआ। जिसका परिणाम देर रात 1:00 बजे चुनाव अधिकारी रामदरस यादव एवं विभागीय पर्यवेक्षक रमेश यादव द्वारा घोषित हुआ। जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर संजय कुमार चौधरी निर्वाचित हुए श्री चौधरी ने अपने प्रतिद्वंदी विपिन यादव को 439 मतों से पराजित किया। जिला मंत्री पद पर शिवकुमार यादव निर्वाचित हुए। श्री यादव ने अपने प्रतिद्वंदी चंद्रप्रकाश सिंह को 855 मतों से पराजित किया।
जिला कोषाध्यक्ष पद पर हीरालाल भारती निर्वाचित हुए श्री भारती ने अपने प्रतिद्वंदी प्रेमलाल गौतम को 601 मतों से पराजित किया। जिला संगठन मंत्री पद पर सर्वेश कुमार मौर्य निर्वाचित हुए।श्री मौर्य ने अपने प्रतिद्वंदी श्रीमती रीना सिंह को 551 मतों से पराजित किया। जिला संप्रेक्षक पद पर पंकज यादव निर्वाचित हुए।श्री यादव ने अपने प्रतिद्वंदी रामलवट यादव को 481 मतों से पराजित किया।