शिक्षक- छात्र आत्मीय सम्बन्ध पर निर्मित फ़िल्म "सरजी" बनकर तैयार , देखिये फिल्म की झलकियां

बेसिक शिक्षा के बच्चे सीख रहे अभिनय का हुनर 

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के संरक्षण में शिक्षक- छात्र आत्मीय सम्बन्ध पर निर्मित फ़िल्म  "सरजी" बनकर तैयार है। इसका प्रसारण यूट्यूब चैनल शिवमसरजी पर जल्द होगा।

इसके निर्देशकप्राथमिक विद्यालय लखेसर के बहुमुखी प्रतिभा के धनी, बालफिल्म बालसेना फेम शिक्षक शिवम सिंह  हैं । यह शिवम फ़िल्म्स के बैनर तले बनने वाली तीसरी शिक्षाप्रद फ़िल्म है। इस फ़िल्म में अनेक लक्ष्य के साथ एक प्रमुख उद्देश्य निपुण प्रदेश उत्तर प्रदेश रखा गया है। कई कमियों और अच्छाइयों को दर्शाती फ़िल्म के पटकथा लेखक हैं प्राथमिक विद्यालय भुआकला के शिक्षक प्रेम चन्द्र तिवारी। फ़िल्म के मुख्य क़िरदार हैं सुधाकर उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज शाहपुर, राकेश सिंह शिक्षक प्राथमिक विद्यालय हरीरामपुर, आशीष मौर्या प्राथमिक विद्यालय मुकुंदीपुर, रीता यादव प्राथमिक विद्यालय डमरुआ, नुपूर श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय गोहदा और अनेक अभिभावक। बालपात्र हैं  आकृति यादव, यश कन्नौजिया, अमर प्रजापति, सृष्टि सरोज, अहम मिश्रा। गीतकार हैं सुषमा त्रिपाठी गोरखपुर, राकेश सिंह, प्रेम तिवारी, पुष्कर प्रधान। गीतों को आवाज़ दी है शीशमहल म्यूजिक के राहुल पाठक, सविता पाठक, रुचि शर्मा बरेली , कृष्धा सिंह और अभिभावक गायिका आकांक्षा ने। 
           फ़िल्म का निर्माण में गाँव ,क्षेत्रीय स्थानों व बाजारों को तरज़ीह दी गयी है। सई नदी का किनारा भी शूट हुआ है। इस फ़िल्म के दो गीत लांच हुए हैं और फ़िल्म आपके बीच जल्द आ रही है जो समाज को नया संदेश देगी तथा बच्चों का मार्गदर्शन करेगी ।
देखिये फिल्म की झलकियां 

Related

जौनपुर 5882971517351445594

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item