काम से वापस लौट रहे मजदूरो पर बदमाशो ने बरसाई गोलियां, एक की मौत, दूसरा घायल
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_58.html
जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में काम करके एक बाइक से घर लौट रहे तीन मजदूरो पर बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बसरायी। इस गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गयी तथा दूसरा बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस के अनुसार यह सनसनीखेज वारदात को अंजाम मृतक के पट्टीदारो ने दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के गोदालपुर गांव के निवासी अनिल बिंद, जितेन्द्र व एक अन्य लोग पूरालाल गांव में इण्टर लाकिंग का काम करके एक बाइक से घर वापस लौट रहे थे रास्ते में असुआपार गांव के पास दो बाइको पर सवार बदमाशो ने इन मजदूरो पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली से अनिल बिन्द व जितेन्द्र घायल हो गये। घायलो को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरो ने अनिल को मृत घोषित कर दिया।
सीओ बदलापुर अशोक कुमार ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया घायल का उपचार के लिए अस्पताल भेज गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।