बहाई जा रही अमृतमयी कथा का श्रोतागण किए रसपान
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_67.html
केराकत : भक्तमाल की कथा-ज्ञान महायज्ञ का आयोजन केराकत क्षेत्र के ग्राम डेढूआना में आज से प्रारम्भ हुआ। कथा में मुख्य यजमान किशन बनवासी रहे,कथा वाचक काशी के आचार्य पंडित बृजेश त्रिपाठी जी एवं उनके सहयोगी सिन्कु महराज जी सहित अनेक सहयोगियों द्वारा बहाई जा रही अमृतमयी कथा का समस्त श्रोतागण रसपान किए।
इस कथा के मुख्य रूप से योजनाकार केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी है,वह कथा के पहले दिन आरंभ से लेकर समापन तक बने रहे,आरती कर कथावाचक का आशीर्वाद लेतें हुए सभी श्रोताओं कों बधाई भी दिया कि आप लोग इतने अनोखे और अद्भुत आयोजन में सहयोग प्रदान कर इतिहासिक कार्य के आयोजन में सहभागी बन रहे है। पूर्व में भी सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु पूर्व विधायक नें कई बड़े बड़े आयोजन किया,हिन्दू धर्म में घरवापसी कराते हुए उन्हें बाकायदा दीक्षा दिलाते हुए पूजन अर्चन कर सत्कर्म के मार्ग पर प्रेरित करते रहतें है।
इस कार्यक्रम का क्षेत्र में व्यापक चर्चा है,ऐसे अद्भुत आयोजन का चहुंओर प्रशंसा हो रही है,कथावाचक नें कहा कि हमें नशा नही करना चाहिए,अपने भोजन में मांसाहार कों सम्मलित नही करना चाहिए।
यह कथा दिनांक 7 से लेकर 9 तक चलेगी,अंतिम दिन 10 सितंबर को भंडारा है।
उक्त अवसर पर पूर्व विधायक के मीडिया प्रभारी एवं युवा मोर्चा के जिला मंत्री गौतम मिश्र गोलू,आर.डी. चौधरी,मकालू सोनकर,राजबहादुर बबलू ,सर्वेश दीक्षित,महेंद्र सिंह,रामचंद्र बनवासी,दलसिंगार वनवासी,अनिल वनवासी,गीता, मीना सहित सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।