शिफ्टवार होगी विद्युतापूर्ति: अधिशासी अभियन्ता
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_69.html
जौनपुर। विद्युत वितरण खण्ड तृतीय जौनपुर के अन्तर्गत (नगर दक्षिणी क्षेत्र) के समस्त विद्युत उपभोक्ता को सूचित हो कि 132/33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र हुसैनाबाद पर स्थापित 10 एम0वी0ए0 पावर परिवर्तक नं0-1 क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे नगर दक्षिणी क्षेत्र के 11 के0वी0 टाउन नं0-2, 3 एवं कलेक्ट्रेट की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है। वैकेल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत टाउन नं0-1, 2, 3, 4, कलेक्ट्रेट एवं ग्रामीण फीडर सादीपुर, मल्हनी को क्रमशः 2-2 घण्टे के शिफ्ट में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। पावर परिवर्तक जनपद मेरठ से आ रहा है जिसे जौनपुर पहुचने में लगभग 2 दिन का समय लगेगा तथा परिवर्तक ऊर्जीकृत होने एवं सामान्य विद्युत आपूर्ति बहाल होने में लगभग 3 दिन का समय लग सकता है। इस आशय की जानकारी देते हुये अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय ने विद्युत कटौती अवधि में उक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षित सहयोग करने हेतु कहा है।