फूल सी मुस्कान हैं बेटियां, खुश्बू की पहचान हैं बेटियां।
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_700.html
बेटी दिवस पर देश की सभी प्यारी बेटियों को बहुत बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं---
इस पैगाम के साथ ---
फूल सी मुस्कान हैं बेटियां।
खुश्बू की पहचान हैं बेटियां।।
इन्हे प्यार मोहब्बत से पाला करो यारो।
यह आपके घर की मेहमान हैं बेटियां।।
-------‐-------------
बहू भी होती है किसी की बेटी।
मां भी होती है किसी की बेटी।
सास भी होती है किसी की बेटी।
तो फिर इनसे यह नफरत कैसी।
जब हर नारी होती है किसी की बेटी
--'--------------'
दहेज़ के दानवों के लिये मेरा यह पैगाम
ऊंचे ऊंचे नामों की तख्तियां जला डालो।
जुल्म करने वालों की वर्दियां जला डालो।।
फिर तुझे बहू जलाने का हक बनता है।
पहले अपने आंगन में अपनी बेटियां जला डालो।।
अब्दुलहक अंसारी
बरिष्ठ पत्रकार