विनय यादव बने समाजवादी प्राथमिक शिक्षक सभा का प्रदेश अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_741.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो०बी०पाडेय ने जौनपुर के धर्मापुर ब्लॉक के पौना गांव सभा के निवासी विनय कुमार यादव को समाजवादी प्राथमिक शिक्षक सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया । यह खबर जैसे ही जनपद वासियों को लगीं लोगों मे खुसी की लहर दौड़ गई एक दूसरों को मिठाई खिलाकर खुसी का इजहार किया वही निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डां अवधनाथ पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बहुत धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने विनय यादव को समाजवादी प्राथमिक शिक्षक सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जो जौनपुर का संम्मान बढाने का काम किया इसके लिए जौनपुर के समस्त नेताओं कार्यकर्ताओं की तरफ से आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।कहा कि विनय यादव एक काबिल शिक्षक के साथ शिक्षक नेता हैं जो लगातार शिक्षकों के हक अधिकार के आवाज को हमेशा बुलंद करने का काम करते है हमें पूरा विश्वास है की समाजवादी प्राथमिक शिक्षक सभा का पूरे प्रदेश में एक मजबूत संगठन खडा होगा और समाजवादी पार्टी मजबूत होगा ।
मुख्य रूप विधायक,तूफानी सरोज,लकी यादव, रागिनी सोनकर, पंकज पटेल,पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव, राजन यादव, राहुल त्रिपाठी दीपचंद राम,संजय सरोज श्रवण जयसवाल,राजेन्द्र टाईगर अनील फौजी, दिनेश फौजी,नीरज पहलवान अनील दूबे विनोद ऐडवोकेट, घनश्याम यादव, तौफीक अहमद रमाशंकर यादव अखिलेश यादव, दिनेश गौतम, अजय प्रजापति,तारा त्रिपाठी आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया