बीए प्रथम की छात्रा ने गोमती नदी में लगाई छलांग
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_76.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बरैक्षाबीर गांव स्थित गोमती नदी पर बने पुल से सुबह सात बजे श्री गणेश राय पीजी कालेज डोभी की बीए प्रथम की छात्रा प्रियंका पुत्री सतीश राम गोमती नदी में छलांग लगा दी। मछुवारों ने देखा तो बचाने का प्रयास किया। जब तक छात्रा को बाहर निकाला गया। उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दिया। छात्रा के पिता गोरखपुर में काम करते है। भाई घर पर ही मजदूरी करता है। छात्रा सुबह छ: बजे घर से मोबाइल ले कर बिना साइिकल के निकली थी। जब कि रोज साइिकल से बिना मोबाइल लिए जाती थी ।