अटाला मस्जिद में जलसे का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/09/blog-post_805.html
जौनपुर। देश—विदेश में प्रसिद्ध शाही अटाला मस्जिद के प्रांगण में 13 रबीउल अव्वल के मौके पर बाद नमाज इशा एक जलसे का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिले के बाहर से आयीं तमाम अंजुमनों व तकरीर करने वाले मुकरिर ने हजरत मोहम्मद की सीरत पर बयान किया। जलसा देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि हर साल शहर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं। हसीब सिद्दीकी ने बेहतरीन नात सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन नेयाज ताहिर ने किया। इस अवसर पर इरशाद अनवर खान, रियाजुल हक, सरताज सिद्दीकी, शमशेर, अयूब, आकिब, बख्तियार आलम, सहाबुद्दीन सहित कमेटी के तमाम लोग मौजूद रहे।