दो चोरों के पास से मिलीं चोरी की 7 साइकिलें
https://www.shirazehind.com/2023/10/7.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने चोरी की 7 साइकिल के साथ धर्मेन्द्र यादव पुत्र सभाराज यादव निवासी विशेषरपुर थाना बक्शा एवं मनोज गौतम पुत्र स्व0 बरसाती गौतम निवासी बसारतपुर थाना बक्शा को पकड़ लिया। यह गिरफ्तारी तारापुर कालोनी के पास से हुई जिसके बाद धारा 411/414 भादंवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र के अलावा उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह चौकी प्रभारी सरायपोख्ता, हे0का0 कमलेश प्रसाद सैनी, हे0का0 श्यामजी भारती, का0 विनय सिंह, का0 जितेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।
मैं जौनपुर पुलिस की भरपूर सराहना करता हूँ।
जवाब देंहटाएं