9 स्वयं सेविकाओं का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन
https://www.shirazehind.com/2023/10/9.html
 एनएसएस भवन और एकलव्य स्टेडियम में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन 
 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2023 हेतु चयन शिविर में शुक्रवार को सम्बद्ध जनपदों के विभिन्न महाविद्यालयों एवं महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ से संबद्ध महाविद्यालयों से आए 100 स्वयंसेवकों में से 09 स्वयंसेविकाओं का विभिन्न मापदंडों के आधार पर चयन किया गया। चयन शिविर की शुरुआत कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षकतत्व में मेरी माटी,  मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा निकालकर की गई। इस दौरान पंचप्रण प्रतिज्ञा की भी शपथ दिलाई गई।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
