पिता ने देश की , तो बेटियां करेंगी समाज की सेवा
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_1.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के समीप स्थित गांव ताखा पूरब गांव की दो बहनों ने डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने के अपने संकल्प को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा दिया है। ताखा पूरब की रचना यादव और उनकी छोटी बहन निकिता यादव ने एमबीबीएस कर लिया है। रचना ने पोर्ट ब्लेयर के अण्डमान निकोबार आइलैण्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से बीते 28 सितम्बर को इंटर्नशिप भी पूरी कर ली जबकि छोटी बहन निकिता अभी इंटर्नशिप कर रही है। दोनों बहनों की इस उपलब्धि से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। बड़ी बहन डा. रचना यादव की उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने महज साढ़े 23 साल की उम्र में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। बेटियों के पिता जितेंद्र यादव नौसेना में जूनियर कमीशन ऑफिसर हैं। ग्रामीण इस परिवार की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि पिता ने देश की सेवा की और बेटियां अब उस विरासत को आगे बढ़ाते हुये समाज की सेवा करेंगी।