मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि: रमेश
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_119.html
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ब्लॉक परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने 89 ग्राम पंचायत से आयी हुई मिट्टी को कलश से निकाल कर कलश में डाला। वहीं शहीदों व पूर्व सैनिकों के शहीद स्तंभ पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। श्री मिश्र ने कहा कि हमारी सरकार ने शहीदों व पूर्व सैनिकों का भरपूर सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर शहीदों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है जहां पूरे देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत की मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण होगा। जिस पर वृक्ष लगाया जायेगा। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, महिला आरक्षण बिल, स्वरोजगार प्रशिक्षण आदि के बारे में बताया। वहीं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा की। शहीद के परिवारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा नेता प्रमुख पति विनय सिंह, मंडल अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह, लव कुश ग्राम प्रधान, आजाद सिंह ग्राम प्रधान, विनोद पाल, वीरेंद्र पाल, खंड विकास अधिकारी चंद्र सिंह कौशिक, सहायक विकास अधिकारी केके पांडेय, सत्येंद्र सिंह, सत्येंद्र यादव, प्रदीप कुमार, अखिलेश पटेल, पंकज कुमार गौतम, सिद्धार्थ सिंह, अवधेश उपाध्याय, विनोद मौर्य, राहुल मिश्रा, वीरेन्द्र पाल, संजय सिंह, सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे।