भूलनडीह काण्ड को दो आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_22.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव में पैमाईस करने गयी राजस्व टीम व पुलिस पार्टी पर हमला करने के दो और आरापियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मालूम हो कि जन शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ चंदवक थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव में सरकारी जमीन पर बने चर्च व पादरी के घर की जमीन की पैमाईस करने के लिए गयी थी। रास्ते में भारी संख्या में आराजक तत्वो ने टीम पर हमला बोल दिया था। इस वारदात में नायब तहसीलदार की गाड़ी छतिग्रस्त कर दिया गया था, दो लेखपालों समेत कई लोग घायल हो गये थे। पुलिस ने इस मामले पर आठ नामजद तथा दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलास में जुट गयी है। आज दो आरोपियों को पतरही मौधा रोड पुलिया से अवनीश यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी भूलनडीह, विरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 देवनाथ निवासी मठ उचौरा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।