बाईक चला रही किशोरी को ट्रक ने मारा धक्का, पीछे बैठी छोटी बहन की मौत, युवक घायल

 

नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुर बरखण्डी नौपेड़वा के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर बाइक चलाते हुए जौनपुर जा रही छात्रा की बाइक में ट्रक चालक धक्का मारकर फरार हो गया। ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार दो बहनों में छोटी बहन की मौत हो गयी जबकि बाइक चला रही किशोरी व युवक घायल हो गए। उधर शिवगुलामगंज बाजार के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक बुरी तरह घायल हो गया। चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सरायभोगी गांव निवासी धर्मेन्द्र पटेल की करीब 17 वर्षीय किशोरी खुशी पटेल व छोटी बहन 15 वर्षीय रागिनी पटेल तथा मछलीशहर के धलोई गांव निवासी 19 वर्षीय शिवम तिवारी बदलापुर में पढ़ाई करतें है। शिवम के जीजा की नई बाइक पर सवार तीनों लोग शनिवार दोपहर जौनपुर की तरफ जा रहें है। बाइक खुशी चला रही थी घटनास्थल के समीप पहुँची ही थी तभी पीछे से पहुँचा ट्रक चालक धक्का मारकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से बक्शा नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने रागिनी को मृत घोषित करतें हुए खुशी व शिवम को जिला अस्पताल रिफर कर दिया। उधर शिवगुलामगंज बाजार में बीरभानपुर गांव निवासी 32 वर्षीय तेजबहादुर अनियंत्रित बाइक से सड़क पर जा गिरा जिसे गम्भीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Related

डाक्टर 6084462902153065360

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item