बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_287.html
जौनपुर। नगर पंचायत कचगांव के राम निरंजन इण्टर कालेज के सामने आजादी के अमृत महोतसव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि पूरे देश से मिट्टी लाकर बलिदानियों की याद में कलश में रखकर जनपद से लखनऊ एवं वहां से दिल्ली ले जाकर कर्तव्य पथ अमृत वाटिका पर रखी जायेगी। राष्ट्र की एकता अखण्डता की भावना अक्षुण्य रखने के लिये प्रत्येक नागरिक को शपथ लेनी चाहिये।
कार्यक्रम के उपरान्त बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा भी निकाली गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज अहमद खान, ईओ सुश्री आस्था पाठक, सभासद अहिसमा, सुनील, बीएल सिंह, वीरेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, किशन कुमार सिंह, आसिफ, दीवाकर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।