भारत विकास परिषद शौर्य ने भारत को जानो प्रतियोगिता का किया आयोजन

जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य शाखा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व  भारत को जानो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के सभागार में हुआ। इसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया। 

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. सुभाष सिंह जिला संघ चालक (आरएसएस), विशिष्ठ अतिथि प्रो. अजय द्विवेदी डीन प्रबंध संकाय पूर्वांचल विश्वविद्यालय तथा नगर शिक्षा अधिकारी डा. आनंद कुमार सिंह ने भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया। इसके पश्चात महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव के द्वारा वंदे मातरम गीत गाया गया। अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने निर्णायक मण्डल के रूप में उपस्थित अवधेश गिरी, डा. पंकज सिंह, जयशंकर सिंह, डा. राजेश, अतुल जायसवाल तथा नारायण चौरसिया का माल्यार्पण कर सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शौर्य शाखा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने संघ की पंचमुखी कार्य योजना कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वभाव का जागरण तथा नागरिक कर्तव्य के विषय में विस्तार से बताया। विशिष्ठ अतिथि प्रो. अजय द्विवेदी ने भारत को जानो विषय पर सम्पूर्ण भारतवर्ष की सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही आधुनिक तकनीकी पर भी विस्तृत चर्चा की। विशिष्ठ अतिथि डा. आनन्द सिंह ने कहा कि आज इस प्रतियोगिता में जो बच्चे स्थान न प्राप्त कर सके उनको निराश नहीं होना चाहिये उन्होंने अपने अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है जो स्वागत योग्य है। संस्थापक अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने कहा कि भारत को जानो प्रतियोगिता में शौर्य शाखा के प्रयास से कुल 22 विद्यालय के 1460 बच्चों ने प्रतिभाग किया है जो अभी तक पूरे काशी प्रान्त में सर्वाधिक संख्या है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से कुल चुने गये 105 छात्रों ने मुख्य परीक्षा में प्रतिभाग किया है जिसमें से विजेता का निर्णय किया गया। संस्था द्वारा प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 51 सौ रूपये, तृतीय प्ररस्कार प्राप्त करने वाले को 21 सौ रूपये दिया गया। उन्होंने बताया कि दायित्व ग्रहण से लेकर अपने हर कार्यक्रम में शौर्य शाखा ने प्रान्त क्षेत्र और राष्ट्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। जिला समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने सफल कार्यक्रम के लिये बधाई दी। प्रकल्प प्रमुख आनन्द अस्थाना तथा सह प्रकल्प प्रमुख संदीप चौधरी ने कहा कि अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के मार्गदर्शन में हम सब उनके साथ खड़े हैं। प्रतियोगिता की समाप्ति पर निर्णायक मण्डल द्वारा विजेताओं की उद्घोषणा की गई। जिसमें डीबीएस इण्टर कालेज के छात्र अनन्त प्रकाश मौर्य, निखिल मिश्रा को प्रथम पुरस्कार, डीबीएस इण्टर कालेज के ही वैष्णवी मिश्रा, अंशिका तिवारी को द्वितीय पुरस्कार तथा टीडी इण्टर कालेज के अंकिता सोनी व विद्या दूबे को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में डा. मनोज वत्स, ब्रम्हेश शुक्ल, संतोष त्रिपाठी, धर्मवीर मोदनवाल, दिलीप शुक्ल, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण तिवारी, विमल सिंह, अनिल गुप्ता, ऋषिकेश दूबे, जर्नादन पाण्डेय, प्रमोद सैनी, डा. अमरनाथ पाण्डेय, चन्द्रशेखर निषाद, प्रशान्त सिंह लकी, राजीव श्रीवास्तव, अवनीश यादव, अनिल सिंह, सुजीत यादव, राहुल अग्रहरि, देवी सेवक शुक्ल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता ने किया। संस्था सचिव डा. आनन्द प्रकाश ने आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 992782249613451078

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item