कार दुर्घटना से बाल—बाल बचे कर्मचारी नेता

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अहमदपुर रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार को संदिग्ध कार एक्सीडेंट में विद्युत विभाग के कर्मचारी नेता बाल—बाल बच गये। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के इमलो गांव निवासी राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद मिश्र बिजली विभाग में टीजीआई पद पर तैनात हैं। वे घर से हाइडिल कार्यालय गए।ऑफिस का आवश्यक सामान घर भूल गए थे। उसी सामान को लेने घर गये थे। उसके बाद वे लौट रहे थे। वे अपने साइड से जा रहे थे। क्रासिंग के पास स्लेटी रंग की कार ने दाहिने तरफ आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। वे बाइक सहित गिर गये। जब तक वे उठकर कार का पीछा करते कार चालक तेज रफ्तार के साथ भाग निकला।

बताया गया कि अरविंद मिश्र के ऊपर एक वर्ष पूर्व भी उसी क्रासिंग के पास लाठी—डंडे से बदमाशों ने हमला करके घायल कर दिया था। घटनास्थल व परिस्थिति के हिसाब से अरविंद मिश्र ने मामला संदिग्ध बताते हुए ऊक्त कार व चालक के बिरुद्ध तहरीर देकर मामले के पर्दाफाश करने की मांग किया है। थाना प्रभारी हरि नारायण पटेल ने कहा कि ऊक्त स्थान के आस—पास के सीसी कैमरा से कार का पता लगाया जा रहा है।

Related

जौनपुर 3500811054053137298

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item