डीएम ने लिया बदलापुर महोत्सव की तैयारियों का जायजा
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_385.html
जौनपुर। विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा के साथ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा बदलापुर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों को बदलापुर महोत्सव को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में आगामी 7, 8 व 9 नवम्बर को आयोजित होने वाले बदलापुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार की देर सायं विधायक बदलापुर और जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, मंच, बैरिकेडिंग, अतिथि कक्ष, विवाह मंडप, वीआईपी गैलेरी, लाइटिंग आदि व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली गयी।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि सामूहिक विवाह के सम्बंध में 3 नवंबर 2023 तक लाभार्थियों का सत्यापन कराते हुए अन्य सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए साथ ही विवाह प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था सब रजिस्ट्रार के द्वारा की जाए।
बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कृषि विभाग के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किए जाने के निर्देश भी दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एंबुलेंस एवं चिकित्सको की ड्यूटी लगाई जाए। मिशन शक्ति के तहत भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि पूरी जिम्मेदारी के साथ महोत्सव को सफल बनाये। सभी विभागों के द्वारा स्टाल लगा कर सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दे साथ ही उनके प्रार्थना पत्र लेते हुए ऑनलाइन करने की भी व्यवस्था मौके पर ही की जाए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार, बीडीओ बदलापुर धर्मेंद्र द्विवेदी, बक्शा रतन सिंह, वैभव सिंह, ईओ आस्था पाठक आदि मौजूद रहे।