जोश व अकीदत के साथ मना ईद मीलादुन्नबी

केराकत, जौनपुर। मरकज़ी सीरत कमेटी केराकत के तत्वावधान में ईद मीलादुन्नबी का जश्न निहायत जोश खरोश व अक़ीदत एहतराम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः शेखजादा की शाही मस्जिद में कुरान ख्वानी के साथ हुई। अपरान्ह तहसील प्रांगण स्थित मस्जिद बदशाहज़ादी के पास से एक जुलूस निकाला गया। फीता कमेटी के अध्यक्ष फ़ीरोज़ अन्सारी व संयोजक हाजी अख्तर अली उर्फ गोगा अंसारी ने काटा जबकि संरक्षक मुहर्रम अली अन्सारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अंजुमनों और अखाड़ों पर आधारित यह जुलूस कोतवाली चौराहे से पूरब मुड़कर नरहन, संकट मोचन मन्दिर के पास पहुंचा जहां से सूर्यास्त होते होते हाशिमी नगर पहुंचा। थोड़ा विश्राम के उपरान्त जुलूस दर्जनों स्थानों के पांडालों से गुजरता हुआ शेखजादा पहुंचा जहां पुरस्कार वितरण के बाद दरूद व सलाम के बाद अगले वर्ष तक के लिए स्थगित किया गया।

इस अवसर पर संयोजक गोगा अंसारी, अध्यक्ष फ़ीरोज़ अंसारी, संरक्षकद्वय मुहर्रम अली अंसारी, मुहम्मद आरिफ अंसारी, रुएत हिलाल कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अरशद, डा. आदिल, रामदास यादव, अंसार अहमद, अलाउद्दीन मंसूरी, सौदागर अंसारी, चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्ण कुमार जायसवाल, सभासद राजेश साहू, सलाहुद्दीन मंसूरी, सलाहुद्दीन अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 1947420724549118991

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item