डायट में योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_406.html
जौनपुर। निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ.प्र. लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद स्तर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों हेतु योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने "करो योग, रहो निरोग" के महत्व को विस्तार से समझाया। वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. आरएन यादव ने योग से बड़े-बड़े रोगों से छुटकारा पाने का दावा किया तथा योग गुरु राम अचल हरिमूर्ति ने सभी प्रतिभागियों को योग सिखाया। प्रतियोगिता का संचालन प्रवक्ता नवीन कुमार सिंह ने किया।