उद्योग व्यापार मण्डल में व्यापारियों का हित सर्वोपरि: इन्द्रभान
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_470.html
सुइथाकला, जौनपुर। उद्योग व्यापार मण्डल व्यापारियों के हित के लिए सतत प्रयत्नशील है। संगठन में व्यापारियों का हित सर्वोपरि है। उक्त बातें इन्द्रभान सिंह प्रांतीय अध्यक्ष ने उद्योग व्यापार मण्डल पट्टीनरेन्द्रपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल की सभी समस्याओं का समाधान करना संगठन का कर्तव्य है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग मंच के जिलाध्यक्ष संजय सिंह तथा जौनपुर के नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू, जिला महामन्त्री आरिफ हबीब ने व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। व्यापार मण्डल ने समारोह में उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्रम व देव प्रतिमा भेंट करके सम्मानित किया।
व्यापार मण्डल के संस्थापक अर्जुन प्रसाद सिंह के संयोजन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष पद हेतु मानस मिश्र, महामन्त्री राजेश सोनी, कार्यकारी मन्त्री लक्ष्मी नारायन बरनवाल, कोषाध्यक्ष हरिओम बरनवाल, लेखा निरीक्षक सुरेंद्र बरनवाल, उपाध्यक्ष भगवान दास सोनी, आशीष पाण्डेय, सौरभ सिंह, संगठन मन्त्री के रूप में राजू बरनवाल एवं लालचन्द सोनी को शपथ दिलाई गयी।
व्यापार मण्डल में सलाहकार समिति में भोले रजक, प्रदीप मिश्रा, आशीष सोनी, ओम प्रकाश रजक, निशान्त सिंह, शालू, सुनील, अभय, जगदीश मौर्या, शिवकुमार अग्रहरि, बब्लू खान, भूपेन्द्र सिंह, प्रसिद्ध नरायन, सलीम, सौरभ, राकेश, सुनील मिस्त्री, शिवम रजक, नितिन सोनी, अभय बरनवाल, हर्ष अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।