जानिए किसका फोन आने से शिक्षक हो रहे परेशान
जौनपुर। जनपद में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकायें एच डी एफ सी बैंक की ओर से दिन प्रतिदिन की लोन लेने के लिए आने वाली काल से परेशान हैं।
बैंकों का शिक्षकों को लोन देने की आतुरता इस बात की ओर इशारा करती है कि शिक्षक लोन के लिए सबसे अधिक जरुरतमंद होते हैं और बेशक लोन बहुत ही जिम्मेदारी पूर्वक चुकाते हैं।आलम यह है कि शिक्षक और शिक्षिकाओं के घर परिवार और शुभचिंतकों की ओर से काल आये या न आये लेकिन एच डी एफ सी बैंक की ओर से लोन के लिए दिन भर में एक दो काल आना तय रहता है। बैंक वाले किसी प्रकार से शिक्षक और शिक्षिकाओं का नम्बर हासिल कर बार-बार लोन लेने से मना करने के बावजूद आये दिन बैंक का नाम बताकर काल करते रहते हैं।इस सम्बन्ध में विकास खंड सुजानगंज में कार्यरत अध्यापक नागेन्द्र सिंह कहते हैं कि उनके लिए हैरानी की बात यह है कि वह एच डी एफ सी बैंक से पहले ही लोन ले चुके हैं फिर भी बैंक वाले आये दिन काल करते रहते हैं तथा विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के कार्यरत अध्यापक सुनील कुमार मणि त्रिपाठी कहते हैं कि अब काल से ही काम नहीं चल रहा है लोन के देने के लिए एजेंट आये दिन विद्यालयों के भी चक्कर काटने लगे हैं।