गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने 1 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय तथा हेड कांस्टेबल अजय सिंह, कांस्टेबल संदीप खरवार क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की जांच कर रहे थे। इस दौरान विश्वसनीय सूचना पर पुलिस ने गैरवाह स्थित राइस मिल तिराहा के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान युवक के पास से 01 किग्रा 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कोतवाली थाना शाहगंज स्थित बड़ागांव निवासी फैजान अहमद पुत्र नन्हे अहमद के रूप में हुई। गौरतलब है कि गिरफ्तार अभियुक्त फैजान के विरुद्ध स्थानीय थाने में गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 के तहत अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान न्यायालय भेज दिया।

Related

जौनपुर 7876098866307101644

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item