अंबर फाउंडेशन की कलेक्टर बिटिया का जागरूकता कार्यक्रम गुरुवार को
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_505.html
जौनपुर। अंबर फाउंडेशन द्वारा कलेक्टर बिटिया कार्यक्रम के तहत गुरूवार की सुबह 11 बजे से मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय होगीं।
कार्यक्रम के संयोजक सैयद शाहिद हुसैन गुड्डू ने बताया कि अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास देश की उन गरीब व कमजोर परिवार की बेटियों को आईएएस, आईपीएस व पीसीएस की नि:शुल्क कोचिंग छात्रावास के साथ कराने की जिम्मेदारी ध्येय आईएएस कोचिंग सेंटर के साथ मिलकर करा रहे हैं। इसके तहत प्रत्येक छात्राओं को जो आईएएस व पीसीएस बनने का सपना देखकर आगे बढ़ रहीं हैं उनको इसका लाभ मिलेगा। इसके तहत एक परीक्षा द्वारा न सिर्फ छात्रों को चयनित किया जायेगा बल्कि उनके सपनों को पूरा करने में अंबर फाउंडेशन सहयोग करेगा। वहीं अंबर फाउंडेशन द्वारा हुसैनिया नकी फाटक में गुरूवार की सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर डॉ.वेंकेश श्रीवास्तव की टीम द्वारा किया जायेगा।