मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

 जौनपुर। नगर पालिका परिषद के प्रांगण में नगर के विभिन्न वार्डों के अध्यक्ष एवं सभी सभासदों ने मेरी माटी मेरा देश कलश को एकत्र किया। इसी क्रम में 6 बजे से देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति से कलाकार रविंद्र सिंह ज्योति, आशीष पाठक अमृत, अभिषेक मयंक ने माहौल को देशभक्ति रंग में कर दिया। सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके बाद विभिन्न वार्डों से आये कलश में मेरी माटी अक्षत चावल एकत्र किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरा देश मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा को भव्य रूप से मना रहा है। वहीं जौनपुर में अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोग उत्साह के साथ अमृत कलश यात्रा को नगर के हर क्षेत्र से इकट्ठा करके इस कलश को आज रवाना करेंगे। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्या रहे। आगंतुकों का स्वागत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्य ने किया। आभार अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल, विकास शर्मा, अमित श्रीवास्तव, सभासद नन्दलाल यादव, संतोष मौर्य, बसन्त प्रजापति, राजेन्द्र मौर्य, पिण्टू शेख, गुलफाम अहमद, ओएस अनिल यादव, बड़े बाबू मनोज यादव, इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र यादव, अवधेश चन्द्र यादव, भाजपा नेता राजदेव यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7751137065997343461

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item