गौराबादशाहपुर व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
त्योहारों के मद्देनजर बिजली आपूर्ति में सुधार की रखी मांग
जौनपुर।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर पंचायत गौराबादशाहपुर इकाई के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को व्यापारियों ने एसडीएम सुनील कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें गौराबादशाहपुर नगर पंचायत में कबीरुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति की स्थिति बदतर हो जाने व भारी कटौती के चलते नागरिकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। आगामी दशहरा, दुर्गापूजा, भरतमिलाप, दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों को देखते हुए आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की मांग की गयी है। वहीं ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि रोडवेज की अधिकांश बसें कस्बे से होकर नहीं आ जाकर बाईपास मार्ग से ही निकल जाती हैं। जिससे कस्बा के साथ ही इलाके के दर्जनों ग्रामों के लोगों को आवागमन में भारी दुश्वारी का सामना करना पड़ता है। सभी रोडवेज बसों का संचालन कस्बे के अंदर से ही किये जाने की मांग की गयी है। इस दौरान व्यापार मंडल के महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल, अमीक अंसारी, इरशाद अंसारी, मुहम्मद अकरम, सलामुद्दीन आदि मौजूद रहे।