सफलता में असफलता की कोई जगह नहीं होती
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_608.html
जौनपुर। मंगलवार को माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में प्रसिद्ध कथावाचक श्री शांतनु महाराज ने छात्रों के साथ एक विशेष मुलाकात को संदर्भित किया।
महाराज जी ने छात्रों के कर्मठ प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा की सफलता में असफलता की कोई जगह नहीं होती,और इसे निराशा का कारण नहीं माना चाहिए, बल्कि छात्रों को सफलता की दिशा में प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी को सकारात्मक और संतुलित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
इसअवसर पर विद्यालय के संरक्षक, रमेश सिंह, निदेशक अरविंद सिंह, विख्यात सिंह, दिनेश सिंह , विजय सिंह , अम्बर सिंह , और स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता मिश्रा, समेत अन्य महान अतिथियों ने माला पहनाकर महाराज जी का स्वागत किया।
समारोह में विद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ भी उपस्थित थे।