खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिलास्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिलास्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि शराब की समस्त दुकानों को खाद्य अनुज्ञप्ति से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें तथा मण्डी सचिव को निर्देशित किया कि अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) की अध्यक्षता में मण्डी के बड़े व्यापारियों के साथ बैठक करके क्लीन एण्ड फ्रेश फ्रूट एण्ड वेजिटेबल मार्केट सर्टिफिकेट से आच्छादित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को निर्देशित किया कि पुलिस विभाग से समन्वय एवं सहयोग प्राप्त करते हुए जनपद में असुरक्षित ‘दोहरा’ के विनिर्माण एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) राम अक्षयबवर चौहान, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता समिति के समस्त सदस्य, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अनिल राय सहित तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1982376709141431246

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item