दो शातिर चोर चढ़े बरसठी पुलिस के हत्थे
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_74.html
बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोविन्द देव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मिली सूचना पर कटवार से लकी गिरी पुत्र अशोक गिरी निवासी ग्राम हरदुआ थाना दुर्गागंज जनपद भदोही को पकड़ लिया जिसके पास से एक तंमचा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक पिलास, 510 रुपये मिला। वहीं दूसरा राजकुमार गौतम पुत्र महेन्द्र गौतम निवासी सरैया थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज है जिसके पास से एक चाकू लोहे का, एक लोहे का राड, 450 रुपये नगद बरामद हुआ। वहीं विवेक गिरी पुत्र कृष्णा गिरी निवासी हरदुआं थाना दुर्गागंज जनपद भदोही नामक किशोर के पास से एक चाबी का गुच्छा, 400 रुपये बरामद हुआ। यह गिरफ्तारी कटवार रेलवे क्रांसिग के पास पुरेसवा जाने वाले मार्ग पर स्थित लालमन के खण्डहरनुमा मकान के पास से हुई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी गोविन्द देव मिश्र के अलावा उपनिरीक्षक बासुदेव साहनी, उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र प्रसाद, का0 सुरेश यादव, का0 वकील चौहान एवं का0 गुलाब सिंह शामिल रहे।