डायजापाम के साथ दो पशुतस्कर धराये
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_837.html
खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो शातिर पशुतस्कर को गिरफ़्तार कर लिया है । उनके पास तलाशी में लगभग सौ ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ है । आरोपितों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में चालान न्यायालय भेज दिया ।
थानाध्यक्ष चन्दन रॉय ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो पशुतस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े है । पहले आरोपित का नाम असलम पुत्र हबीब निवासी लेदरही है, उसके पास तलाशी में पचास ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है । जबकि दूसरा तस्कर अली हुसैन उर्फ़ पिल्ला पुत्र अल्ताफ़ निवासी मोहियापार थाना अहिरौला आजमगढ़ जनपद का है । उसके पास डाइजापाम की 50 ग्राम पुड़िया मिली है ।
पुलिस के मुताबिक दोनों पशुतस्कर है, गोतस्करी में लिप्त है । वह जेल से छूटने के बाद जमानत पर था ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ चन्दन रॉय, उपनिरीक्षक मंहगू यादव, अनिरुद्ध सिंह समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे ।