सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव में वृद्ध दुकानदार की सर्पदंश में मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी राधेश्याम वर्मा (60) गांव में ही किराने की दुकान खोल रखा है। मंगलवार देर शाम वह दुकान बढ़ाने के लिए तैयारी कर रहा था कि उसी दौरान वह सर्पदंश का शिकार हो गया। सर्पदंश की जानकारी पर परिजन उसे पहले झाड़ फूंक के लिए ले गये परंतु उसकी हालत खराब होती गई। परिजन उपचार हेतु उसे शाहगंज ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।