नगर पंचायत कार्यालय में किया गया कलश संग्रह
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_929.html
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार की देर शाम मेरी माटी मेरा देश अन्तर्गत कलश संग्रह गाजे बाजे के बीच सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और उन रण बाकुरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया है। देश के कोने-कोने में यह कार्यक्रम हो रहा है। यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक बनेगी। इसके पहले नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह व ईओ सुश्री आस्था पाठक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। विधायक ने सफाईकर्मी, सुपरवाइजर, कार्यालय में कार्यरत लोगों को अंगवस्त्रम देकर नगर में हो रही साफ सफाई जैसे अन्य कार्यों के बारे में तारीफ किया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह, ईओ आस्था पाठक, आदित्य सिंह, केशव सिंह, विनोद शर्मा, शनि शुक्ला, हरीलाल मोदनवाल, गंगा सिंह, पवन उपाध्याय, बबलू पाण्डेय, हरी लाल मौर्य आदि उपस्थित रहे।