करंजाकला बीआरसी में टैबलेट का हुआ वितरण
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_939.html
सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापकों को टैबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुनील यादव मम्मन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला सरवन यादव ने किया। मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व बुके देकर खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अतुल सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अतुल प्रकाश यादव, एआरपी डॉ. मनोज सिंह, दिनेश मौर्य, नीतिश सिंह, डॉ. अतुल प्रकाश यादव, उषा श्रीवास्तव आदि ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री मम्मन ने कहा कि आज समय की मांग है कि लोग ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर अपने समय को बचाएं और बचे हुए समय को सामाजिक कार्यों में लगायें और समाज को आगे बढ़ायें। वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम टैबलेट कंपोजिट विद्यालय जमालपुर के प्रधानाध्यापक दिनेश मौर्य, फिर कम्पोजिट विद्यालय धर्मसरी के अतुल सिंह को प्रदान किया। तत्पश्चात वहां के उपस्थित सभी कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं वर्ष अध्यापक को एक-एक टैबलेट दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. नितीश सिंह, राधेकृष्ण ओझा, प्रदीप सिंह, दिनेश मौर्य, उषा श्रीवास्तव, अशोक, डॉ. मनोज सिंह, दिलीप सिंह, संजय यादव, संजय सिंह, मदन यादव, सुरेश पाठक, अरुण राय, मोहम्मद वाहिद, दीपमाला इत्यादि प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ प्रधान अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष अतुल सिंह ने किया।