भाईचारा के साथ शान्ति पूर्ण माहौल मे मनायें त्योहार
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_954.html
जलालपुर (जौनपुर) थाना प्रभारी निरीक्षक जलालपुर राजेश यादव के नेतृत्व में रविवार शाम को आगामी त्यौहार माँ दुर्गा पूजा , विजयदशमी को देखते हुए थाना परिसर में शान्ति समीति की बैठक हुई।
बैठक मे शामिल प्रधान, चौकीदार क्षेत्रीय नागिरकों ने अपनी-समस्याओं और सुझावों से अवगत कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बैठक में मौजूद लोगों से शांतिपूर्ण व भाईचारे के माहौल में त्योहार मनाने एंव कोई भी समस्या होने पर तत्काल फोनकर के बतने का अपील किया और जल्द ही समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन भी दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से त्रिलोचन व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा, पराऊगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद यादव, ग्राम प्रधान नहोरा ऋषिराज यादव,नन्हे यादव,एंव सलीम,रमेश,शिवशंकर,सहित तमाम संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।