संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_983.html
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बरौत गांव में 22 वर्षीया युवती की संदिग्ध हालत में मौत होने की घटना प्रकाश में आई है। मामले में परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर आनन—फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिये। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी मनीराम यादव की पुत्री प्रीति (22) पुत्री मनीराम यादव की गुरुवार देर शाम संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मामले में परिजन आनन—फानन में शव का अन्तिम संस्कार कर दिये। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका के पिता और भाई को पूछताछ के लिए थाने ले आई।परिजनों द्वारा सर्पदंश से युवती की होना बताया गया। कथित तौर पर मृतका की शादी तय थी। उसकी मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पिता और भाई से पूछताछ की गई। परिजनों ने बताया कि युवती की मौत सर्पदंश से हुई है।