सेनानी जयंती व मेधावी सम्मान सम्मारोह 27 को
https://www.shirazehind.com/2023/11/27.html
लखनऊ। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रबुद्ध जायसवाल कल्याण समिति लखनऊ द्वारा विश्व विख्यात इतिहासकार एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा. काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती व मेधावी सम्मान समारोह सुनिश्चित है। उक्त आयोजन में नवनिर्वाचित नगर निकाय प्रतिनिधियों का भी सम्मान होगा जो आगामी 27 नवंबर दिन सोमवार को बौद्ध शोध संस्थान (फन माल के सामने) आरबीआई के पास गोमतीनगर लखनऊ होगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 75 प्रतिशत प्राप्त छात्र—छात्राओं से अपील की गयी कि अपनी मार्कशीट निम्न मो.नं. 7007035106, 9530520042, 8318130760, 9415575774 पर व्हाट्स एप कर उपलब्ध करायें। इस आशय की जानकारी प्रबुद्ध जायसवाल कल्याण समिति लखनऊ के जिम्मेदार पदाधिकारी मनीष गुप्ता एडवोकेट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।