36 निराश्रित गोवंश को पहुंचाया गया गौशाला
https://www.shirazehind.com/2023/11/36.html
धर्मापुर, जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 1 नवंबर से चलाए गए अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 1 चोरसंड दक्षिणी, वार्ड नंबर 11 चोरसंड उत्तरी, वार्ड नं 13 एकरामगंज, वार्ड नंबर 5 बमैला से अभियान चलाकर कुल 36 निराश्रित गोवंशों को पड़कर वृहद गौशाला केंद्र चोरसंड वार्ड नंबर 12 लिलहा टडिया में पहुंचाया गया। अधिशासी अधिकारी डॉ0 अनुपम सिंह ने बताया कि कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि निराश्रित गोवंशों को नगर के समस्त वार्डों से पकड़कर चोरसंड स्थित गौशाला में भिजवाया जाय। उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया जहां रखे गोवंशों के चारे पानी का इंतजाम तथा स्वास्थ्य के नियमित जांच करवाने का निर्देश दिया। इस दौरान रविंद्र यादव, सचिन सिंह, नाहर यादव सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।